वायनाडः केरल के एक स्कूल में बच्ची की मौत सांप काटने से हो गई. जिसके बाद स्कूली बच्चों ने अपने मृतक सहपाठी के लिए प्रदर्शन कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. मामला सामने के बाद टीचर और डॉक्टर को बर्खास्त कर दिया गया. कक्षा पांचवी की छात्रा एस शीरीन की मौत बुधवार को सांप काटने से हो गई. बच्ची की उम्र करीब 10 साल थी.
यह स्कूल कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के लोकसभा क्षेत्र में स्थित है. घटना की जानकारी के बाद राहुल गांधी ने वहां के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन से घटना को लेकर कार्रवाई करने की मांग की थी.
शुक्रवार सुबह को गुस्साए विद्यार्थियों ने विरोध मार्च निकाल कर बच्ची की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.
एक छात्र ने कहा, "स्कूल के एक शिक्षक को बर्खास्त किया गया है, लेकिन यह कम है. हम चाहते हैं कि शिकायत दर्ज किया जाए और शिक्षकों और डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. हमारी सहपाठी की मौत जिन परिस्थितियों में हुई, उसे न्याय मिलना चाहिए और हम तब तक प्रदर्शन करेंगे जब तक कार्रवाई नहीं की जाती है."
मृत बच्ची की सहपाठी के अनुसार, घटना दोपहर 3.10 बजे घटी थी. स्कूल के अधिकारियों ने कोई कदम नहीं उठाया. करीब 3.50 बजे शीरीन के पापा आए और वह उसे कार में नजदीकी अस्पताल ले गए.