- ट्रक, डंपर और जीप चालकों की लापरवाही से हुआ हादसा
- तीनों मामले में पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण
इंदौर. तीन अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसे ट्रक, डंपर और जीप चालक की लापरवाही से हुए। तीनों हादसे में मृतक बाइक सवार थे।
जानकारी के अनुसार पहली घटना बायपास स्थित बालाजी ढाबे के सामने हुई। यहां से गुरज रहे ट्रक (यूपी 72 टी 8464) ने बाइक सवार उदित नारायण पिता लल्लूराम वर्मा (19) को चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौत हो गई।
इसी प्रकार पालिया तिराहे पर डंपर (एमपी 09 जीई 2561) की चपेट में आने से धर्मेन्द्र मदनलाल परमार (32) की मौत हो गई। वहीं मानपुर रोड पुलिस के पास हुए एक अन्य हादसे में जीप (एमपी 09 सीएम 1396) ने बाइक (एमपी 09 एनटी 1214) सवार अनिल (45) को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में अनिल की मौत हो गई।