कोरोनावायरस के चलते इंदौर-पीथमपुर का चाइना से हर दिन का 15 करोड़ रुपए का कारोबार ठप पड़ा

इंदौर. चाइना में फैले कोरोनावायरस के चलते इंदौर और पीथमपुर से चाइना के बीच हर दिन होने वाला औसतन 15 करोड़ रु. का कारोबार ठप हो गया है। कारोबार मुख्य रूप से मशीनरी, ग्राहक यूटिलिटी वस्तुओं, कन्फेक्शनरी का होता है, जो 7 दिन से बंद है। इंदौर से हर दिन 30-35 उद्योगपति, कारोबारियों का चाइना आना-जाना होता था, वह भी बंद हो गया है।


एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्री मप्र (एआईएमपी) के उपाध्यक्ष योगेश मेहता ने बताया कि सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र के कई उद्योगपतियों ने चाइना यात्रा निरस्त कर दी है। अप्रैल में प्रस्तावित हमारी एग्जीबिशन को लेकर संशय के बादल मंडरा रहे हैं। सभी से विचार के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा। 


चीनी नववर्ष फीका पड़ा
हर एक-दो माह में चाइना जाने वाले कन्फेक्शनरी एसोसिएशन के सचिव दीपक दरियानी ने बताया कि चाइना में इन दिनों नववर्ष उत्सव चल रहा था। इस दौरान वहां बाजार कम होता है। इसके चलते भी कई कारोबारी वहां नहीं गए। फरवरी के पहले सप्ताह में मैं खुद भी जा रहा था, लेकिन वायरस के चलते टिकट निरस्त करा दिया है।


Popular posts
एरोड्रम रोड पर असंतुलित होकर आयशर पलटने से एक युवक की मौत, 8 लोग घायल
बहू को फंदे पर लटका देख बचाने दौड़े ससुर, फंदा काटकर नीचे उतारा, लेकिन बचा नहीं सके
गुरुवार को दुबई फ्लाइट से इंदौर आने वाले सभी यात्रियों को 24 घंटे रखा जाएगा आईसोलेट
केरलः स्कूल में सांप काटने से बच्ची की मौत, राहुल गांधी ने खत लिखकर सीएम से की बड़ी डिमांड शुक्रवार सुबह को गुस्साए विद्यार्थियों ने विरोध मार्च निकाल कर बच्ची की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.
खाद्य विभाग के पूर्व अफसर अब बोले- सबसे भ्रष्ट विभाग है यह