खाद्य और औषधि विभाग की लैब का काम आज से शुरू होगा

इंदौर | तलावली चांदा में खाद्य और औषधि विभाग की 10 हजार वर्ग फीट में चार करोड़ 33 लाख रुपए में बनने वाली लैब का भूमिपूजन शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट करेंगे।

खाद्य व औषधि विभाग के जॉइंट कंट्रोलर डीके नागेंद्र ने बताया कि भूमि पूजन कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे होगा। इंदौर के साथ ही ग्वालियर और जबलपुर में भी इसी तर्ज पर खाद्य और औषधि विभाग की संयुक्त लैब के साथ दोनों विभागों के कार्यालय भी रहेंगे। तीनों ही लैब का निर्माण एक साल में पूरा कर उसे शुरू करना है। यहां पर खाद्य पदार्थों व औषधियों की गुणवत्ता का परीक्षण किया जाएगा। खाद्य पदार्थों में केमिकल टेस्टिंग के अलावा माइक्रो बायोलॉजिकल परीक्षण और उपकरणीय परीक्षण किए जा सकेंगे। तीनों प्रयोगशालाएं मान्यता प्राप्त होंगी।


Popular posts
एरोड्रम रोड पर असंतुलित होकर आयशर पलटने से एक युवक की मौत, 8 लोग घायल
बहू को फंदे पर लटका देख बचाने दौड़े ससुर, फंदा काटकर नीचे उतारा, लेकिन बचा नहीं सके
गुरुवार को दुबई फ्लाइट से इंदौर आने वाले सभी यात्रियों को 24 घंटे रखा जाएगा आईसोलेट
केरलः स्कूल में सांप काटने से बच्ची की मौत, राहुल गांधी ने खत लिखकर सीएम से की बड़ी डिमांड शुक्रवार सुबह को गुस्साए विद्यार्थियों ने विरोध मार्च निकाल कर बच्ची की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.
खाद्य विभाग के पूर्व अफसर अब बोले- सबसे भ्रष्ट विभाग है यह